हजारीबाग को नशामुक्त कराना संकल्प : विधायक
नशा मुक्त हजारीबाग अभियान की शुरुआत
हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के सेवा कार्यालय परिसर से रविवार को नशा मुक्त हजारीबाग अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग को नशामुक्त कराना हमारा संकल्प है. नशा मुक्त कर हम एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं. नशा मुक्त केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज सुधार का आंदोलन है. इस दिशा में हम निरंतर ठोस और सकारात्मक कदम उठाते रहेंगे. रांची कांके से आयी चिकित्सकों की विशेष टीम ने उपस्थित जनसमूह का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायीं. चिकित्सकों ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की प्रगति को प्रभावित करता है. मौके पर केपी ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, दामोदर सिंह, कुणाल दुबे, इंद्रनारायण कुशवाहा, मनमीत अकेला, प्रकाश कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा सामाजिक संस्था वसुधा कल्याण फाउंडेशन और जीतो हजारीबाग ने भी सक्रिय भागीदारी निभायी.
जन्माष्टमी पर स्कूल परिसर में लगाये 51 पौधे
चौपारण. रामपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रम किया. युवाओं की टोली ने परियोजना उवि प्लस टू परिसर में विभिन्न प्रजाति के 51 पौधे लगाये. पौधों को सुरक्षित रखने एवं नियमित देखभाल करने का शपथ ली. कार्यक्रम में विवेक कुमार, रणधीर चौधरी, कृष कुमार, विशाल चंद्रवंशी, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, विशाल यादव, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, सनी कुमार, पिंटू कुमार, राजन कुमार, विशाल सिंह, कपिल देव, कुमार राहुल राठौर, दीपक कुमार व अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
