रैपिड शतरंज प्रतियोगिता शुरू
सांसद खेल महोत्सव
हजारीबाग. धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर सांसद मनीष जायसवाल की ओर से दो दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 1178 खिलाड़ियों ने निबंधन कराया. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने एक प्रतिभागी के साथ शतरंज खेलकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान से प्रेरित है. यह आयोजन युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूप से मजबूती लाने का प्रयास है. छह वर्ष से 75 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. आयोजन में हजारीबाग जिला शतरंज संघ, भाजपा कार्यकर्ता और सांसद सेवा कार्यालय की टीम सक्रिय रही. निदेशक करण जायसवाल ने बताया कि नौ राउंड वाले इस रैपिड चेस टूर्नामेंट में अभूतपूर्व भागीदारी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है.
बंद घर से लाखों की चोरी
चौपारण. थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित केंदुआ मोड़ के रिंटू चौरसिया के बंद घर में चोरी की घटना हुई. रिंटू परिवार के साथ रांची में रहते हैं. जब वे घर पहुंचे, तो मेन गेट का ताला बंद था. ताला खोलकर अंदर घुसे, तो सभी कमरे का ताला टूटा हुआ पाया. अलमीरा का भी ताला टूटा हुआ था व उसमें रखे सारे जेवर व नकद पांच हजार रुपये गायब थे. उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. रिंटू ने बताया कि परिवार के साथ रांची में रहते हैं. घर में कुछ कमरा किराये पर लगा है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी रहते हैं. संयोग से वे भी नहीं थे. उनके कमरे का भी ताला टूटा हुआ था व अंदर रखे कागजात बिखरे पड़े थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
