इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राखी कुमारी का चयन

झारखंड की बेटी राखी कुमारी को दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है.

By VIKASH NATH | November 14, 2025 10:03 PM

हजारीबाग. झारखंड की बेटी राखी कुमारी को दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है. राखी हुरहुरु निवासी अशोक पासवान की पुत्री है. उसका चयन बांग्लादेश में 17 से 24 नवंबर तक आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता के लिए किया गया है. पिछले तीन सीजन से कबड्डी लीग सहित कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपनी दक्षता और अनुशासन का परिचय दे रही है. उन्होंने कहा कि यह मौका उनके लिए गौरवपूर्ण है. हजारीबाग ओलिंपिक संघ की ओर से समारोह आयोजित कर उन्हें अंगवस्त्र, फूलों का गुलदस्ता और स्पोर्ट्स ड्रेस देकर सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने कहा कि राखी की उपलब्धि झारखंड की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है. जान से मारने की धमकी, न्याय की गुहार हजारीबाग. शहर के कन्हरी हिल रोड निवासी प्रो अरविंद कुमार गुप्ता ने एसपी अंजनी अंजन को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में कहा है कि ग्राम सिरसी-टू नरसिंह नगर खाता-273 प्लॉट-1005 में कार्य करना शुरू किया. इसी बीच लखन साव, रामा सोनी, देवेेंद्र महतो, गौरी शंकर लाल गुप्ता, शंकर सोरेन एवं अन्य 4-5 लोग आये और अभद्र तरीके से पेश आने लगे. मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे. सार्वजनिक पार्क की जमीन पर हो रहे मंदिर निर्माण की आड़ में मंदिर के बगल स्थित मेरे जमीन को कब्जा कर हड़पने की साजिश की जा रही है. इससे मेरा पूरा परिवार डरे सहमे हुए है. प्रो अरविंद कुमार गुप्ता ने एसपी से इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. श्री गुप्ता ने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, उपायुक्त, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य, फागु बेसरा को भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है