रश्मि कोल माइंस के लिए जमीन नहीं देंगे रैयत
हेवई पंचायत भवन में बैठक कर लिया निर्णय
केरेडारी. रश्मि कोल माइंस के विरुद्ध केरेडारी के हेवई पंचायत भवन में रविवार को भू-रैयतों की बैठक हुई. बैठक में भू-रैयतों ने निर्णय लिया कि किसी कीमत पर कंपनी को जमीन नही देंगे. साथ ही रैयतों ने कंपनी के विरुद्ध दीवार लेखन, जगह-जगह पर बैनर-पोस्टर लगाने का निर्णय लिया. कंपनी को सहयोग करने वाले लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करने, माइंस से विस्थापित होनेवाले 15 गांव में जाकर सशक्त कमेटी बनाकर विरोध करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी निरंजन कुमार ने की. संचालन करण कुमार कुशवाहा ने किया. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, बलदेव महतो, पंसस साजन कुमार पासवान, महेंद्र महतो, बिनोद महतो, मनोज साव, अर्जुन राम, गणेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
वाहन की टक्कर से दो युवक घायल
पदमा. जेएपीटीसी पदमा के रसोइया उमाकांत सिंह के पुत्र और साला अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वाहन फरार हो गया. दोनों घायलों को एंबुलेंस से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से पदमा ओपी की ओर से कैंप जा रहे थे. इसी दौरान जैप सात बटालियन से पहले पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गयी. जिससे दोनों युवक को गंभीर चोटें लगी है. पदमा पुलिस बाइक जब्त कर थाना ले आयी है. वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
