रैयतों ने ड्रोन सर्वे रोका, डीसी, एसपी को ज्ञापन

वन भूमि पर बिना जानकारी सर्वे का विरोध

By SUNIL PRASAD | November 22, 2025 10:53 PM

केरेडारी. बुंडू कोल परियोजना के लिए अधिकृत कंपनी द्वारा परियोजना क्षेत्र की वन भूमि पर ड्रोन सर्वे शुरू किये जाने का रैयतों ने विरोध किया. शनिवार को बुंडू पंचायत के सभी राजस्व गांव के रैयतों का जुटान राजा गोसाई के प्रांगण में हुआ, जहां सर्वसम्मति से ड्रोन सर्वे रोकने का निर्णय लिया गया. परियोजना द्वारा अधिग्रहित बुंडू, लोहरसा एवं कोले वन क्षेत्र में ड्रोन सर्वे किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सर्वे कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कुल 1314 एकड़ वन भूमि पर अधिग्रहण के बाद अब रैयतों की सहमति के बगैर कंपनी सर्वे कराने की कोशिश कर रही है. बैठक में रैयतों ने चेतावनी दी कि बिना सूचना किसी भी पदाधिकारी या कंपनी से जुड़े व्यक्ति को रैयती एवं वन भूमि में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. रैयतों ने कहा कि एक ओर वन विभाग गांवों में वन सुरक्षा समिति बनाकर संरक्षण की बात करता है, वहीं दूसरी ओर उसी वन क्षेत्र में बिना समिति को जानकारी दिये सर्वे कराया जा रहा है. ड्रोन सर्वे रोकने की मांग को लेकर रैयतों ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, सदर एसडीओ, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी केरेडारी और केरेडारी थाना को ज्ञापन सौंपा. बैठक में मुखिया तुलसी तुरी, अरुण कुमार साव, रंजित बंसल, मदन साव, बिनोद शर्मा, विजय कुमार, उपवन कुमार, लक्ष्मण साव, उमेश कुमार यादव, सूरज गंझू, गणेश साव, सुरेंद्र साव, अर्जुन यादव, जितेंद्र प्रसाद साहू, भुनेश्वर तुरी, पंकज साहू, भरत तुरी, भुनेश्वर यादव, अंकित कुमार, लक्ष्मण कुमार मंडल, विक्की कुमार साव, जितेंद्र साहू समेत कई भू-रैयत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है