ग्रीन गार्डन होटल में छापा, 108 बोतल बीयर बरामद

होटल संचालक को जेल

By SUNIL PRASAD | July 12, 2025 11:13 PM

पदमा. पदमा ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर 12 जुलाई की रात पदमा मेन रोड स्थित ग्रीन गार्डन होटल में छापामारी की. इस दौरान होटल में अवैध रूप से बेची जा रही विभिन्न कंपनी का 108 पीस बीयर बरामद किया. साथ ही होटल के संचालक पदमा निवासी सुमन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले में पदमा ओपी प्रभारी ने होटल संचालक सुमन कुमार गुप्ता और पदमा सरकारी शराब दुकान के कर्मी उज्जवल कुमार (मिस्त्री मोहल्ला, पदमा) पर मामला दर्ज किया है. ओपी प्रभारी संचित दुबे ने बताया कि पुलिस गश्ती टीम ने जब छापा मारा, तो होटल में बैठकर शराब पी रहे लोग भागने लगे. इसमें एक युवक पकड़ा गया. बाद में पता चला कि वही होटल का संचालक है. छापामारी में किंगफिशर बीयर 36 पीस, केन बीयर 24 पीस और गॉड फादर केन बीयर 48 पीस बरामद हुआ है. शराब बेचने व होटल में पिलाने संबंधित कागजात मांगने पर होटल संचालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि पदमा सरकारी शराब दुकान के कर्मी उज्जवल कुमार द्वारा उसे शराब सप्लाई की गयी थी. जिसका भुगतान 10800 रुपये अॉनलाइन पेमेंट किया था. इस संबंध में दोनों पर मामला दर्ज कर होटल संचालक को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है