मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पर्स चोरी

इलाज के बाद दवा के लिए लाइन में खड़ा था

By SUNIL PRASAD | October 9, 2025 9:59 PM

हजारीबाग.

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवा लेने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति का पर्स चोरी हो गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. भुक्तभोगी झरपो निवासी अर्जुन प्रसाद महतो ने सदर थाना को लिखित सूचना दी है. वह अस्पताल में इलाज कराने के लिए आये थे.

ढौठवा पैक्स अध्यक्ष का चयन टॉस से

कटकमसांडी. ढौठवा पैक्स अध्यक्ष का चुनाव परिणाम निर्वाचन पदाधिकारी ने टॉस प्रणाली से निकाला. जिसमें राजेश प्रजापति विजेता घोषित किये गये. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सदर व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी इचाक मौजूद थे. 11 अगस्त को हुए चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को 165-165 वोट पड़े थे. उस दिन से मामला लंबित था. राजेश प्रजापति ने जीत के बाद कहा कि वे ढौठवा पंचायत के किसानों और सदस्यों के हित में पारदर्शी तरीके से काम करेंगे. उन्हें बधाई देनेवालों में पूर्व मुखिया शेर मोहम्मद खान, संजय कुमार पंडित, रंजीत मेहता, सदानंद ओझा, रंजीत कुमार यादव, बुधदेव भुइयां, बंधन प्रजापति, चंदन मेहता तथा प्रमोद मेहता सहित अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है