फोटो हजारीबाग डेली मार्केट में ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम, दुकानदारों ने रखी समस्याएं

शहर के सबसे पुराने और बड़े सब्जी-फल बाजार डेली मार्केट में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | September 19, 2025 6:48 PM

सबसे बड़ी समस्या गंदगी है

19हैज20में- विनोद सिंह19हैज21में- सुनील अग्रवाल

19हैज22में- राधे सोनी

19हैज23में- किसान रोहित साहू

19हैज24में- सुधीर कुमार

19हैज25में- उमेश कुमार

19हैज26में- गोलू कुमार

19हैज27में- कन्हैया कुमार

19हैज28में- डेली मार्केट में कचरा

19हैज29में- डेली मार्केट में गंदगी

हजारीबाग : शहर के सबसे पुराने और बड़े सब्जी-फल बाजार डेली मार्केट में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुकानदारों, ग्राहकों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि यह बाजार हजारीबाग शहर की धड़कन है, लेकिन सौ साल से भी पुराना होने के बावजूद इसका विकास अपेक्षित स्तर तक नहीं हो पाया.

लोगों ने कहा कि यह मंडी प्रतिदिन हजारों ग्राहकों की जरूरतें पूरी करती है और नगर निगम को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व देता है. इसके बावजूद व्यापारियों, किसानों और आम ग्राहकों को बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.

गंदगी और कचरे से परेशान

कार्यक्रम में दुकानदारों ने सबसे बड़ी समस्या गंदगी को बताया. कहा कि सब्जियों का कचरा समय पर नहीं उठाया जाता, जिसके कारण नालियां जाम हो जाती हैं. बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है. बाजार के कई हिस्सों में पानी जमने से ग्राहकों को चलना मुश्किल हो जाता है.

स्ट्रीट लाइट और पानी की किल्लत

दुकानदारों ने कहा कि बाजार में रात के समय पर्याप्त रोशनी नहीं रहती, क्योंकि स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं हैं. वहीं पानी की भी गंभीर समस्या है. साफ पानी उपलब्ध नहीं होने से दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को परेशानी उठानी पड़ती है. दुकानदार जरुरत का पानी मजदूरों से भार से ढोकर मंगाते हैं.

दुकानदारों और ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं

डेली मार्केट के सचिव विनोद सिंह ने कहा कि डेली मार्केट की पहचान पूरे जिले में है, लेकिन सफाई और नाली जाम की समस्या से ग्राहक परेशान हो जाते हैं. निगम को रोजाना सफाई करानी चाहिए. मार्केट की सफाई को लेकर कई बार नगर निगम को आवेदन भी दिए हैं.

मार्केट के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि बाजार की सफाई के लिए दो मजदूर को नगर निगम लगाया है. दो मजदूरों से बाजार की सफाई संभव नहीं है. इस बाजार में अधिकतर महिलाएं यहां रोज दुकान लगाती हैं. पानी की समस्या सबसे बड़ी है. गर्मी में ग्राहकों को भी परेशानी होती है.

दुकानदार राधे सोनी ने कहा कि बाजार से नगर निगम को करोड़ों की आमदनी होती है. इसके बावजूद बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलतीं. यह हमारे साथ अन्याय है.

किसान रोहित साहू ने कहा कि हम गांव से सब्जी बेचने यहां आते हैं. लेकिन गंदगी और पानी की कमी से बहुत दिक्कत होती है. किसानों की सुविधा के लिए भी इंतजाम होना चाहिए.

सुधीर कुमार ने कहा कि ग्राहक रोज सब्जी खरीदने आते हैं. कीचड़ और कचरे के कारण बाजार में चलना मुश्किल होता है. छोटे बच्चों को साथ लाना खतरे से खाली नहीं है.

युवा व्यापारी उमेश कुमार ने कहा कि डेली मार्केट सौ साल पुरानी धरोहर है. इसे आधुनिक स्वरूप दिया जाना चाहिए. यहां शेड, ड्रेनेज की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.

गोलू कुमार ने कहा कि रात के समय रोशनी नहीं रहती.रात मे सड़के अंधेरा हो जाता हैं. नगर निगम को स्ट्रीट लाइट तुरंत लगवानी चाहिए.

कन्हैया कुमार ने बाजार मे सफाई के अभाव मे कचरे से हाल खराब रहता है. अगर निगम ध्यान दे तो बाजार और बेहतर हो सकता है.

बाजार के विकास की जरूरत

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि हजारीबाग डेली मार्केट जिले का सबसे बड़ा सब्जी मंडी है. यह न केवल शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भी जरूरत पूरी करता है. ऐसे में नगर निगम और प्रशासन को यहां की समस्याओं के समाधान पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

लोगों ने सुझाव दिया कि मंडी में स्थायी शेड बने, सफाई की नियमित व्यवस्था हो, कचरा उठाने के लिए अलग टीम लगे, पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था हो तथा सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है