राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिवाकर का हुआ स्वागत
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिवाकर आनंद शुक्रवार को चौबे रेलवे स्टेशन पहुंचे.
चलकुशा. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दिवाकर आनंद शुक्रवार को चौबे रेलवे स्टेशन पहुंचे. जिप सदस्य सविता सिंह, दीपक चौधरी, अनुज रवि, सीताराम पंडित, राजेश पांडे, उदित राम ने फूल माला देकर उन्हें सम्मानित किया. दिवाकर आनंद चौबे गांव का रहनेवाला है. श्री दिवाकरउत्क्रमित प्लस टू विद्यालय चौबे से पढ़ाई की थी. विद्यालय के शिक्षक संतोष चौधरी व अविनाश सिंह ने भी स्कूल प्रांगण में स्वागत किया. ज्ञात हो कि दिवाकर आनंद (पिता भूदेव चौधरी) राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवक रांची डोरंडा कॉलेज के छात्र हैं. सम्मान समारोह में सत्यानंद चौधरी, शंकर चौधरी, गुड्डू चौधरी, गौरी शंकर ठाकुर, राजू पंडित, सोनू चौधरी, अमन चौधरी, शिक्षक प्रभाकर चौधरी, संतोष चौधरी, किशोर मोदी, बाबू जान मियां, मिथिलेश चौधरी, दिलीप चौधरी, उप मुखिया जागेश्वर साव समेत प्रखंड की जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे. लेपो रोड की बदहाली को लेकर शेफाली गुप्ता ने नगर आयुक्त व अभियंता से की मुलाकात 10हैज11में- नगर आयुक्त को ज्ञापन देते शेफाली गुप्ता व अन्य हजारीबाग. शहर के लेपो रोड की बदहाल स्थिति को लेकर शुक्रवार को समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद से मुलाकात की. सफाई व्यवस्था तथा कचरा उठाव की अनियमितता पर चर्चा की. उन्होंने इस संबंध में एक लिखित आवेदन सौंपा. नगर आयुक्त ने शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार बर्णवाल से मुलाकात कर सड़क मरम्मत की मांग की. अभियंता ने पाइपलाइन लीकेज दुरुस्त कर स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया. शेफाली गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या उनकी अपनी है और समाधान के लिए वे हर स्तर पर प्रयास करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
