प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

जिले के होनहार विद्यार्थी किये जायेंगे सम्मानित

By SUNIL PRASAD | June 27, 2025 10:08 PM

हजारीबाग. हजारीबाग टाउन हॉल में शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें जिले के होनहार विद्यार्थी सम्मानित किये जायेंगे. समारोह में जैक बोर्ड दसवीं, इंटरमीडिएट, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के टॉपर्स, जेइइ व नीट के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, विधायक मनोज यादव, प्रदीप प्रसाद, रोशन लाल चौधरी और डीसी शशि प्रकाश सिंह, एसपी अंजनी अंजन विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. जिसमें सबसे पहले विद्यार्थियों का पंजीयन किया जायेगा. जो विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पाये हैं, उन्हें समारोह स्थल पर पंजीयन कराने का अवसर दिया जायेगा. इस कार्यक्रम के प्रायोजक एनटीपीसी पकरी बरवाडीह, एनटीपीसी चट्टी बरियातू, बैंक ऑफ इंडिया, विजय श्री सपना कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रेमैक्स फाउंडेशन, नरसिंमा स्टील प्राइवेट लिमिटेड, सपोर्ट संस्था, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है