कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के अपर आयुक्त का पद खाली

आम लोगों का काम समय पर नहीं हो रहा है. वहीं, दर्जनों कार्यालय कर्मियों के फरवरी माह का वेतन लंबित हो गया है.

By DEEPESH KUMAR | March 19, 2025 8:13 PM

हजारीबाग. जिले दो सरकारी कार्यालय में बड़े पदाधिकारी नहीं हैं. इनके नहीं रहने से कार्यालय के नियमित कामकाज पर प्रभाव पड़ा है. वहीं, अधिकारी के नहीं होने से कार्यालय कर्मियों का फरवरी महीने का वेतन लंबित हो गया है. आम जनता के काम का समय पर निबटारा नहीं हो रहा है. वाणिज्य-कर विभाग (कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट) प्रमंडलीय कार्यालय मुख्यालय हजारीबाग में अपर आयुक्त (अपील) का पद एक फरवरी से खाली है. अपर आयुक्त अपने कार्यालय के डीडीओ भी होते हैं. इनके नहीं रहने से आम लोगों का काम समय पर नहीं हो रहा है. वहीं, दर्जनों कार्यालय कर्मियों के फरवरी माह का वेतन लंबित हो गया है. बता दें कि वाणिज्य-कर प्रमंडलीय कार्यालय के अधीन हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा जिला सहित बोकारो का तेनुघाट अंचल मिला कर पांच जिला शामिल किया गया है. इधर, एक जनवरी से बंदोबस्त पदाधिकारी का भी पद खाली है. लगभग दो महीने बाद भी बंदोबस्त पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है. बंदोबस्त पदाधिकारी नहीं रहने से कार्यालय के दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. कोर्ट कार्य बंद रहने से पांच जिले के दर्जनों आवेदक परेशान हैं. हजारीबाग प्रमंडलीय बंदोबस्त कार्यालय के अधीन चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह के अलावा बोकारो का कुछ भाग (प्रखंड) को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है