कार के धक्के से पोल टूटा, तीन घायल
नशे में धुत्त था कार का चालक
बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के पास नशे में धुत्त एक कार चालक ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण खंभा टूटकर लटक गया. वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे चालक सहित कार पर सवार तीन युवक घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि कार (जेएच02बीइ-1344) हजारीबाग से ग्राम तेलिया तरी की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार ने अवध मिश्रा की बाउंड्री को तोड़ते हुए बिजली खंभे में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना की आवाज से आसपास के घरों में सो रहे लोगों की नींद खुल गयी. लोग बाहर निकले तो देखा कि क्षतिग्रस्त कार से ड्राइवर सहित कुछ लड़के निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवायी गयी. ग्रामीणों के अनुसार जुर्म छुपाने के लिए रात में ही जेसीबी से क्षतिग्रस्त कार को घटनास्थल से हटा दी गयी. सुबह बिजली विभाग द्वारा नया खंभा लगाकर बिजली भी चालू कर दी गयी. कार तेलियातरी गांव की बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
