18 युवतियों का प्लेसमेंट, मिला नियुक्ति पत्र
कल्याण गुरुकुल की प्रशिक्षणार्थी हैं
इचाक. प्रखंड के सिझुआ में संचालित कल्याण गुरुकुल में बैच नंबर 41 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए फ़्लैग ऑफ़ समारोह एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें असिस्टेंट कलेक्टर आनंद शर्मा एवं ऑपरेशन एरिया मैनेजर सैफ अहमद शामिल हुए. कार्यक्रम में अतिथियों ने 18 युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया. सभी युवतियों का प्लेसमेंट मदर्सन सुमी वायरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू में हुआ है. आनंद शर्मा ने कहा कि आज बच्चियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वहीं सैफ अहमद ने युवतियों से कहा कि आप जहां भी जायें अपने माता-पिता एवं गांव-समाज का सम्मान बचाते हुए कार्य करें. प्रिंसिपल शत्रुघ्न यादव ने कहा कि यहां से हजारों बच्चे प्लेसमेंट पाकर देश विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं. मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट महेंद्र गोप, अरविंद ओझा, चंद्रधारी प्रसाद, राजेंद्र सिंह, अशोक मुर्मू, रीना सिन्हा, केशव कुमार शर्मा, पूजा देवी, विजय टोप्पो, राजेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
150 महिला किसानों के बीच धान बीज का वितरण
चौपारण. करमा गांव में शनिवार को शिविर लगाकर 150 किसानों के बीच उन्नत किस्म के धान बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण महिला फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा निःशुल्क किया गया. आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आइसीएआर-आइएआरआई गौरिया करमा के तत्वावधान में किया गया. मौके पर नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण प्रकाश उपस्थित थे. बीपीएल एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं के बीच धान बीज की किस्म सीआर 320, सावा 7301, मक्का एग्रिसोना एवं सब्जियों का किट दिया गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
