मरीज की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By SUNIL PRASAD | August 14, 2025 9:55 PM

हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत महिला की गुरुवार को मौत हो गयी. मृतका सीता देवी (पति स्व भोला निषाद) कटकमदाग थाना क्षेत्र के रेवाली गांव की रहने वाली थी. मृतका के भाई ब्रह्मदेव निषाद ने कहा कि बहन सीता देवी को पेट में दर्द था. वह इलाज के लिए चार दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती हुई थी. जांच में उसके गॉल ब्लाडर में पथरी होने की जानकारी हुई. गुरुवार को बहन की स्थिति बिगड़ने पर चिकित्सक को बुलाने गया. डॉक्टर से उसे देखने को कहा, पर उन्होंने चिट्ठा में लिखकर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. ब्रह्मदेव के अनुसार वह इधर-उधर भटकता रहा, तब तक बहन की मौत हो गयी. वहीं मृतका के पुत्र अशोक निषाद ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही से उसकी मां की जान गयी है. इधर, इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने कहा कि इस तरह का आरोप लगा है, तो उसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है