उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर में शिक्षक अभिभावक संवाद कार्यक्रम हुआ
उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर में शिक्षक अभिभावक की विशेष बैठक हुई.
बरही. उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोड़ाहर में शिक्षक अभिभावक की विशेष बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य छात्रों में शिक्षा का स्तर उन्नत करने व शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करना था. बैठक में छात्रों में लर्निंग गैप को पाटने, पढ़ाई-लिखाई में विद्यार्थियों केमाता-पिता की भागीदारी बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षो बातें हुई. शिक्षकों व अभिभावकों ने अपनी अपनी अपेक्षाओं को रखा. इसके अलावा विद्यालय की भौतिक सुविधा को लेकर सामुदायिक सहयोग व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील यादव, संचालन विक्रम प्रजापति व रश्मि द्विवेदी ने किया. मौके पर मनोज रजक, मंजू देवी, खिरोधर यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, रोहित यादव, हरिताभ कुमार, गणेश यादव, अरुण सिंह, नरेश प्रसाद यादव, देव कुमार, आशीष यादव, अशोक यादव सहित अन्य शामिल थे. पुलिस ने सरैया में चहारदीवारी निर्माण कार्य रोका पदमा. सरैया मैदान के पास सरकारी भूमि पर हो रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य को पदमा पुलिस ने रोक दिया है. पुलिस ने उक्त कार्रवाई बरही एसडीएम के आदेश पर किया है. एसडीएम के आदेशानुसार सरैया मौजा के खाता 275 प्लाट 1899 रकवा 8.17 एकड़ जमीन सरकारी भूमि है. जो उच्च न्यायालय से भी आदेश पारित है. इसके अनुपालन के लिए उपायुक्त के कोर्ट में मामला चल रहा है. उस भूमि पर सरैया निवासी महेश मेहता और सुभाष मेहता के द्वारा चहारदीवारी की जा रही थी. पदमा अंचलाधिकारी ने बरही एसडीएम को पत्र लिखकर इस पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. एसडीएम जोहन टुडू ने इस संबंध में पदमा ओपी प्रभारी और अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर चहारदीवारी निर्माण पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही इसमें रूकावट डालने वालों पर कानूनी कारवाई करने का भी निर्देश दिया है. निर्देश प्राप्त होते ही पदमा ओपी प्रभारी संचित कुमार ने चारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
