शिक्षा शास्त्र विभाग में चांसलर लेक्चर सीरीज का आयोजन

हजारीबाग के विभावि शिक्षा शास्त्र विभाग में शुक्रवार को चांसलर लेक्चर सीरीज की शुरुआत हुई. इस शैक्षिक आयोजन का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा एवं बहुभाषावाद है.

By PRAVEEN | May 2, 2025 10:52 PM

हजारीबाग. हजारीबाग के विभावि शिक्षा शास्त्र विभाग में शुक्रवार को चांसलर लेक्चर सीरीज की शुरुआत हुई. इस शैक्षिक आयोजन का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा एवं बहुभाषावाद है. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डॉ कृष्णा कुमार गुप्ता ने की. इसमें मुख्य वक्ता प्रो रामकुमार नायक (डीन, स्कूल ऑफ एजुकेशन, नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर) और प्राे सरमद जमाल (प्राचार्य, मगध कॉलेज ऑफ एजुकेशन) थे. विषय प्रवेश विभाग के वरीय शिक्षक प्रो मृत्युंजय प्रसाद ने किया, जबकि संचालन विनिता बांकिरा ने किया. इस अवसर पर डॉ अमिता कुमारी, डॉ रजनीश कुमार, डॉ विनीता, शालिनी अवधिया, डॉ कुमारी भारती और डॉ चौधरी प्रेम प्रकाश उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विभाग अध्यक्ष डॉ तनवीर यूनुस ने किया. इस आयोजन में एमएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु भी उपस्थित थे.

विभावि में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल का गठन

हजारीबाग. नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विनोबा भावे विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल का गठन किया गया है. नवगठित काउंसिल में अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयोजक डॉ सरोज रंजन, स्टार्टअप गतिविधि समन्वयक डॉ मिता रानी सिंह, सोशल मीडिया समन्वयक प्रभात कुमार, नवाचार गतिविधि समन्वयक डॉ सीताराम पांडेय और इंटर्नशिप गतिविधि समन्वयक डॉ अहमद अजर को बनाया गया. इसके अलावा एमसीए और एमबीए विभाग के सभी शिक्षकों को इस काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है