संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

कर्णपुरा कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एवं प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 7, 2025 4:48 PM

7हैज2में- कर्णपुरा कॉलेज में सेमिनार का उदघाटन करते प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो बड़कागांव. कर्णपुरा कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एवं प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने की. मुख्य अतिथि डॉ बालेश्वर महतो थे. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, उसके उद्देश्यों तथा विश्व शांति में उसकी भूमिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज के बदलते वैश्विक परिपेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र संघ की नीतियाें और कार्यक्रम विश्व में शांति, सहयोग एवं विकास को दिशा प्रदान कर रहे हैं. सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रो लालदेव महतो ने संयुक्त राष्ट्र संघ की वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार प्रस्तुत किया. उन्होंने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय संबंधों को विकसित करने पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रो सुरेश महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ निरंजन प्रसाद नीरज ने दिया. प्राचार्य डॉ कीर्तिनाथ महतो ने कहा कि ऐसे सेमिनार छात्रों में बौद्धिक जागरूकता एवं अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण को सशक्त बनाते हैं. मौके पर प्रो सुरेश महतो, प्रो फजरुद्दीन, प्रो नरेश कुमार दांगी, डॉ पवन कुमार, डॉ अनु कुमारी, प्रो ऋतुराज, प्रो रंजीत प्रसाद, डॉ ललिता कुमारी, प्रो लालदेव महतो, डॉ चंद्रशेखर राणा, प्रो रामकिशोर प्रसाद दांगी, डॉ सनवीर कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है