एक पक्ष ने सात, दूसरे ने 38 को किया नामजद
दो हत्या को लेकर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज
बड़कागांव. बड़कागांव थाना में ग्राम कुम्हारडीहा में भीड़ द्वारा महेश प्रजापति की पीट-पीटकर हत्या एवं पिपराडीह निवासी दिनेश प्रजापति का शव कुम्हारडीहा के कुएं में मिलने को लेकर दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया. पहला मामला मृतक दिनेश प्रजापति की पत्नी संगीता देवी के लिखित बयान पर दर्ज किया गया है. इसमें सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं मृतक महेश प्रजापति की पत्नी कौशल्या देवी के लिखित बयान पर 38 नामजद एवं 55-60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है.
क्या थी घटना
दिनेश प्रजापति की गुमशुदगी की सूचना बड़कागांव थाना में छह जुलाई को उसकी पत्नी संगीता देवी ने दी थी. आवेदन में रुपये लेनदेन की बात बतायी गयी थी. सात जुलाई को कुम्हारडीहा निवासी सुभाष प्रजापति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने पूछताछ कर सुभाष को इलाज के नाम पर छोड़ दिया था. 10 जुलाई की सुबह सुभाष के घर के बगल के कुएं में दिनेश प्रजापति का शव मिला. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपी सुभाष के घर को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद भीड़ ने सुभाष के पिता महेश प्रजापति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.दूसरे पक्ष का आरोप
मृतक महेश प्रजापति की पत्नी कौशल्या देवी के आवेदन के अनुसार मौत का बदला मौत लेने के लिए पिपराडीह की उग्र भीड़ ने सुभाष प्रजापति के घर पर हमला किया. उसके पिताजी महेश प्रजापति को घर से पकड़कर पीट-पीट कर मार डाला. उग्र भीड़ ने उन्हें एवं उनकी दो पोतियों की भी जान लेने का प्रयास किया, लेकिन छुप कर अपनी जान बचायी. घर में उग्र भीड़ द्वारा आग लगा दिये जाने से दो मोटरसाइकिल, एक विलियर्स मशीन, दो पानी मोटर, एक फ्रिज एवं 1500 वाट की डीजे मशीन तथा 2,75,000 के जेवर जल गये. भीड़ 2,55,000 सहित अन्य सामान भी ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
