सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच जीटी रोड पर सड़क हादसा

By SUNIL PRASAD | August 16, 2025 10:54 PM

बरकट्ठा. बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच जीटी रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना 15 अगस्त की शाम ग्राम मेरमगड्डा मोड़ के समीप हुई. जहां सड़क पार कर रहे ट्रक के खलासी को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में मोटरसाइकिल सवार ग्राम मेरमगड्डा निवासी राजन अंसारी (20 वर्ष, पिता सादिक अंसारी) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ग्राम मेरमगड्डा के ही निवासी नौशाद अंसारी (पिता बशीर मियां), शहजाद अंसारी (पिता शमसुद्दीन अंसारी) व ट्रक का खलासी घायल हो गया. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया. जहां शहजाद अंसारी की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है