एक कारापाल व छह सुरक्षाकर्मी निलंबित

जेल की गोपनीयता भंग करने, कार्य में लापरवाही बरतने एवं कर्तव्यहीनता का आरोप

By SUNIL PRASAD | October 7, 2025 11:28 PM

हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा के एक कारापाल सहित छह सुरक्षाकर्मियों को जिला प्रशासन ने मंगलवार को निलंबित कर दिया. निलंबित कर्मियों में कारापाल दिनेश वर्मा और पांच हवलदार शामिल हैं. इसके अलावे जेल के छह सुरक्षाकर्मियों का अनुबंध रद्द कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाकर्मियों को जेल की गोपनीयता भंग करने, कार्य में लापरवाही बरतने एवं कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. जिला व जेल प्रशासन की इस कार्रवाई से जेपी केंद्रीय कारा में हड़कंप मच गया है. जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गयी है.

निगम ने शहर में हटाया अतिक्रमण

हजारीबाग. हजारीबाग नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्मल चौक से संत कोलंबस कॉलेज मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया. सड़क के किनारे बनायी गयी झोपड़पट्टी, दुकान व गुमटी को निगम के बुलडोजर से तोड़ दिया गया. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि कॉलेज परिसर के सामने कई दुकानों में शराब और नशीले पदार्थ की बिक्री किये जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई शराब की बोतल भी देखी गयी. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार शहर में चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है