614 आवेदन आये, सभी का ऑन स्पॉट निष्पादन

झुरझुरी, गंगपांचो एवं तुइयो पंचायत में सरकार आपके द्वार

By SUNIL PRASAD | November 22, 2025 10:49 PM

बरकट्ठा. झुरझुरी, गंगपांचो एवं तुइयो पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार शिविर लगा. शुरुआत बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ विजय कुमार महतो, मुखिया सुमन कुमार, मुखिया चिंता देवी, शंकर रविदास, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी ने संयुक्त रूप से की. शिविर में कुल 614 आवेदन आये. सभी का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. सबसे अधिक आवेदन आय, जाति, आवासीय के लिए 356 और वृद्धा पेंशन के 96 आवेदन आये. धोती साड़ी के 16, जन्म प्रमाणपत्र के 32, मृत्यु प्रमाणपत्र के दो, नया राशन कार्ड के 50, दिव्यांग प्रमाणपत्र के दो, मनरेगा जॉब कार्ड के 29, विधवा पेंशन के लिए एक आवेदन आया. अधिकारियों ने ऑन स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया. इस अवसर पर पंसस मंजु देवी, गुड़िया देवी, सीआइ सुरेंद्र पासवान, बीपीओ उज्जवल किशोर, डॉ कार्तिक उरांव, प्रभारी बीएसओ मिंटू रजक, बीएओ अशोक ठाकुर, उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तीम महतो, बीएफटी दिलीप दास, यासीर हुसैन रिजवी, ज्वाला कुमार, अमित कुमार दुबे, संजय कुमार, संतोष कुमार, इम्तियाज अंसारी, अर्पणा दास, विनय कुमार भारती, पूनम महतो, अनिता माधुरी मिंज, छोटेलाल पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है