भवन निर्माण विभाग की टेंडर प्रक्रिया पर आपत्ति

कार्यपालक अभियंता से मिले कांग्रेसी

By SUNIL PRASAD | June 14, 2025 10:47 PM

हजारीबाग. हजारीबाग में भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल की टेंडर प्रक्रिया पर कांग्रेसियों ने आपत्ति जतायी है. शनिवार को नगर निगम कांग्रेस प्रभारी मुन्ना सिंह कार्यकर्ताओं और संवेदकों के साथ कार्यपालक अभियंता अमित कुमार से मिले. आरोप लगाया कि विभाग कुछ चुनिंदा संवेदकों को ही बार-बार ठेका देकर बाकी योग्य ठेकेदारों के साथ अन्याय कर रहा है. टेंडर प्रणाली का उद्देश्य पारदर्शिता और सभी को समान अवसर देना है, लेकिन वर्तमान प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और पक्षपात साफ झलक रहा है. उन्होंने कहा कि यदि इस प्रक्रिया में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जायेगा. इस दौरान विरेंद्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, निसार खान, राजीव कुमार मेहता, कैलाश पति देव, कृष्णा किशोर प्रसाद, गोविंद राम, रितेश तिवारी, बबलू सिंह, देव चव्हाण, विश्वास पासवान, धनंजय सिंह, विक्की धान समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है