एनटीपीसी डीजीएम की पत्नी से दिनदहाड़े चेन की छिनतई
स्नैचर सीसीटीवी में कैद, डीजीएम ने मामला दर्ज कराया
हजारीबाग. हजारीबाग में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रत्येक दिन कहीं न कहीं चेन छिनतई की घटना हो रही है. नौ अक्तूबर की शाम करीब 4.52 बजे मटवारी स्थित गांधी मैदान के पास मधुवन रेसीडेंसी के समीप हेमा बवानी से अपराधियों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली. हेमा बवानी एनटीपीसी के डीजीएम रवि शंकर बवानी की पत्नी हैं. घटना को लेकर डीजीएम रवि शंकर बवानी ने कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया है. उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरा साफ दिख रहा है. हेमा बवानी ने बताया कि वह बेटी को स्कूटी से डीवीसी अटल चौक स्थित उसके इंस्टीट्यूट छोड़कर आ रही थीं. अपार्टमेंट के पास जैसे ही स्कूटी धीरे की, मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी चेन छीनकर फरार हो गये. निजी घर में लगे सीसीटीवी से अपराधियों का फुटेज व बाइक नंबर पुलिस को उपलब्ध कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. वहीं शहर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे खराब या रिकॉर्डिंग विहीन मिले. चेन की कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी गयी है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
