एनएसएस इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा

अन्नदा कॉलेज

By SUNIL PRASAD | August 14, 2025 9:49 PM

हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एनएसएस इकाई ने देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा कॉलेज परिसर से शुरू होकर स्टेशन रोड, सब्जी मार्केट, झंडा चौक, कचहरी रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः कॉलेज परिसर में लौटी. शहर में तिरंगे की शोभायात्रा ने देशभक्ति का माहौल बना दिया. शुरुआत प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर की. उन्होंने कहा कि तिरंगा मात्र एक झंडा नहीं, बल्कि देश की अस्मिता, एकता और बलिदान का प्रतीक है. युवाओं को इससे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा कुमार यादव ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय चेतना जगाना, स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान को याद करना और समाज में एकता, सद्भाव व भाईचारे का संदेश फैलाना है. जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने यात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार, डॉ आरपी सिंहा, डॉ रत्ना, डॉ बरनांगो, डॉ पंकज, डॉ बादल, डॉ आकाश, डॉ राजर्षी, सुरजीत समेत अन्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है