बरही अस्पताल में अब एक्स-रे शुल्क 100 रुपये

अनुमंडलीय अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में कई अहम निर्णय

By SUNIL PRASAD | August 20, 2025 11:00 PM

बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो की अध्यक्षता हुई. बैठक में अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार के लिए कई अहम फैसले लिये गये. अस्पताल में मरीजों की भीड़ को देखते हुए ओपीडी मौजूदा जगह से हटाकर अस्पताल भवन में ही दूसरे स्थल पर स्थानांतरित करने, अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवा को बोर्ड में प्रदर्शित करने, परिसर में मरीजों के लिए कैंटीन, ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने के लिए थ्री सीटर कुर्सी, वाटर फ़िल्टर, एयर फ़िल्टर, अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए रेडियोलॉजिस्ट, ऑपरेशन थियेटर के लिए सहायक, फॉमिगेटर मशीन, एक्स-रे फ़िल्म, डेंटल एक्स-रे मशीन के टेक्नीशियन, आरसीटी टेक्नीशियान, मातृत्व-धातृत्व कार्ड, गार्ड व एंबुलेंस चालक की व्यवस्था, एमटीसी की छत की मरम्मत व एक कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण का निर्णय लिया गया. एक्स-रे के लिए मरीजों से एक सौ रुपये व बीपीएल परिवार के मरीजों सें मात्र 25 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया. ओपीडी पर्ची का शुल्क पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया. बीपीएल परिवार के लिए पर्ची का कोई शुल्क नहीं लगेगा. इसके अलावा हॉस्पिटल की डॉक्टर स्वीटी कुमारी की कर्तव्यहीनता को देखते हुए उनका स्थानांतरण प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ अंकुर बिहाग, एचएमएस सदस्य सुरेंद्र रजक, कृष्णा प्रजापति, भगवान केसरी, सुधांशु शेखर सिन्हा व संतोष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है