हत्याकांड का नहीं मिला कोई सुराग

कुबरी डोइया गांव की बद्रिका देवी हत्या मामला

By SUNIL PRASAD | June 13, 2025 11:04 PM

चौपारण. थाना क्षेत्र के कुबरी डोइया गांव की बद्रिका देवी की हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. महिला के पुत्र प्रमोद राणा ने बताया उसका गांव में किसी से भी विवाद नहीं है. न ही किसी से कोई लेना-देना है. मां घर पर अकेले रहती थी.

आपसी विवाद में मारपीट, मां-बेटी समेत चार घायल

बरकट्ठा. बरकट्ठा में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रीमा देवी (38 वर्ष, पति बीरेंद्र गुप्ता), उनकी पुत्री तन्नु कुमारी (17 वर्ष), अंशु कुमार (17 वर्ष, पिता सुरेंद्र कुमार) तथा प्रिंस कुमार (18 वर्ष, पिता बीरेंद्र कुमार) शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पतरातू से बरामद

बड़कागांव. दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी. प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है. इस संबंध में महिला के पति ने बड़कागांव थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने तीन दिन बाद प्रेमी-प्रेमिका को पतरातू (रामगढ़) से बरामद किया. पत्नी के मिलने के बाद पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया. पुलिस ने महिला को हजारीबाग महिला मुक्ति केंद्र भेज दिया है. प्रेमी हरली गांव का रहनेवाला है. ग्रामीणों के अनुसार महिला पति के घर से नकद तीन लाख व जेवरात लेकर भागी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है