17 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

थाना क्षेत्र में एक युवती का यौन शोषण कर फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़िता ने 19 अप्रैल को बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया था. आवेदन देने के 17 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों में आक्रोश है.

By PRAVEEN | May 5, 2025 10:36 PM

बरकट्ठा़ थाना क्षेत्र में एक युवती का यौन शोषण कर फोटो और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़िता ने 19 अप्रैल को बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया था. आवेदन देने के 17 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों में आक्रोश है. पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि गमहरिया बगोदर गांव निवासी निर्मल पंडित (पिता हेमलाल पंडित) ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक उसका यौन शोषण किया. जब उसने शादी करने की बात कही तो उसने बताया कि वह दूसरी जाति का है. इसी वजह से उसके घर वालों ने दूसरी जगह उसकी शादी पांच मई को तय कर दी. इसके बाद भी युवक निर्मल पंडित ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. युवक पुनः चार मई की रात उसके घर पहुंचकर हंगामा करने लगा और कहने लगा कि जब तक वह रहेगा, तब तक उसकी शादी कहीं नहीं होने देगा. उपस्थित ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़कर बरकट्ठा पुलिस को सौंप दिया. इस बाबत युवती के पिता ने सोमवार को पुनः एक लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस बाबत थाना प्रभारी गौतम उरांव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा फोन करने पर युवक को थाना लाया गया है. आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है