नदी में डूबने से नौवीं की छात्रा की मौत

शौच के लिए नदी की ओर गयी थी, पैर फिसलने से गिर गयी

By SUNIL PRASAD | July 14, 2025 10:50 PM

चौपारण. बच्छई, चक निवासी 15 वर्षीय मोगेषा परवीन की मौत सोमवार को नदी में डूबने से हो गयी. वह बिरसा उवि में नौवीं की छात्रा थी. पिता युसूफ अंसारी ने बताया कि बेटी शौच के लिए नदी के तरफ गयी थी. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गयी. जब तक आसपास के लोग जुटे, उसकी सांस टूट चुकी थी. स्थानीय तैराकों ने बड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव को निकाला. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, पंसस सहदेव यादव सहित कई लोग युसूफ के घर पहुंचे. परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. वहीं घटना के बाद स्कूल में शोकसभा कर छुट्टी कर दी गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मारपीट में एक व्यक्ति घायल

बरकट्ठा. इचाक प्रखंड क्षेत्र के ग्राम देवकुली में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मुरली प्रसाद (49 वर्ष, पिता लोचन प्रसाद) घायल हो गये. जिनका इलाज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है