रामलखन मेहता की स्मृति पर नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
समाजसेवी स्व रामलखन मेहता की स्मृति में प्रखंड के मंगुरा थानटांड़ मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय नाइट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
17हैज24में- बैटिंग कर मैच का उदघाटन करते जानकी प्रसाद यादव एवं अन्य इचाक. समाजसेवी स्व रामलखन मेहता की स्मृति में प्रखंड के मंगुरा थानटांड़ मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय नाइट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव और जिला परिषद सदस्या रेणु देवी ने संयुक्त रूप से किया. नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 22 अक्तूबर तक चलेगा. उदघाटन मैच मोकतमा और करियतपुर टीम के बीच खेला गया. मोकतमा की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. आठ ओवर में करियातपुर की टीम 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में मोकतमा की टीम ने एक विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. मैच में उपेन्द्र कुमार उर्फ काजू व पवन शर्मा ने अंपायर की भूमिका निभायी. जानकी प्रसाद यादव ने आयोजक टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मंच संचालन बबलू कुशवाहा ने किया. मौके पर युवा नेता गौतम कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता, थाना प्रभारी राजदीप कुमार, सअनि सच्चिदानंद रॉय, पूर्व मुखिया राजकुमार नायक, अभिषेक कुमार, समाजसेवी अशोक कुमार मेहता, मनोज सिंहा, चेतलाल महतो, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मुद्रिका मेहता, शुभम कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार, अमित राम, जितेंद्र दास, राहुल कुमार, सनी कुमार, नसीम अंसारी, निरंजन कुशवाहा समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
