एनएच-33 व इचाक बाजार रोड घंटों जाम
मेला व पुनाई संकट-मोचन धाम जाने को लेकर उमड़ी भीड़
इचाक. सावन पूर्णिमा पर ऐतिहासिक बुढ़िया माता मंदिर के पास लगने वाले मेले एवं पुनाई संकट-मोचन धाम जाने को लेकर लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. इस कारण रांची-पटना मार्ग में इचाक मोड़ और इचाक बाजार में लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा. इधर एनएच-33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. वहीं मोड़ पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन के कारण आवागमन बाधित होने से पूजा करने वाले लोग परेशान रहे. एंबुलेंस भी फंसी रहा. इचाक पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर दो घंटे के बाद आवागमन चालू कराया. संकट-मोचन धाम पुनाई जाने के लिए भी श्रद्धालुओं को दिन भर मुश्किलाें का सामना करना पड़ा. इचाक-पुनाई सड़क पर वाहनों का तांता लगा रहा.
कांग्रेस पूर्वी मंडल अध्यक्ष को पितृशोक
बरही. कांग्रेस के बरही पूर्वी मंडल अध्यक्ष विष्णुधारी महतो के पिता चमारी महतो का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बरसोत मुक्तिधाम में किया गया. उनके निधन पर पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण साहू, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, आइलेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार, संतोष रजवार, छोटी भुइयां, बिनोद सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू साहू, जितेंद्र गिरी, प्रकाश विश्वकर्मा ने शोक व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
