नवविवाहिता ने फांसी लगायी
पति व ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी
बरही. थाना क्षेत्र के ग्राम जरहैया में नवविवाहिता अनु कुमारी (19 वर्ष, पति गौतम कुमार) ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका विवाह पिछले 25 नवंबर को ही हुआ था. उसका मायका ग्राम करसो बरही में है. घटना की सूचना मिलते ही बरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पति गौतम कुमार को हिरासत में ले लिया है. वह होटल में खाना बनाने का काम करता है. बताया गया कि दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. घटना के समय पति घर पर था. उधर, घटना के संबंध में मृतका के पिता कपिलदेव भुइयां ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कहा है कि विवाह में तीन लाख रुपये दिया था. बुलेट मोटरसाइकिल के लिए ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. प्राथमिकी में पति गौतम कुमार सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों को नामजद किया गया है.
संगठन को मजबूत करने पर जोर
हजारीबाग. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हजारीबाग शाखा की विशेष बैठक रविवार को हुई. मुख्य अतिथि रंजन सिंह थे. अध्यक्षता कैप्टन डीडी सिंह ने की. बैठक में अखौरी रंजन सहाय ने स्कूल-कॉलेज में जाकर मोटिवेशनल लेक्चर देने व कैप्टन डीडी सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. बैठक में सूबेदार एसके सिह, ओम प्रकाश सिंह, एसपी सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
