डोभा में डूबने से नव विवाहिता की मौत
बरही के ग्राम पडरिमा की घटना
बरही. बरही के ग्राम पडरिमा स्थित एक डोभा में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पडिरमा के पंकज शर्मा की पत्नी सपना देवी (19 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना बुधवार अपराह्न करीब दो बजे की है. जानकारी के अनुसार सपना देवी शौच के लिए गयी थी. डोभा उसके घर से करीब 300 फीट की दूरी पर है. बकरी चरा कर घर लौट रही महिलाओं ने सपना को डोभा में डूबते हुए देखा, तो वे दौड़ कर गांव पहुंचीं व हल्ला मचाया. इसके बाद ग्रामीण डोभा के पास पहुंचे व सपना देवी को पानी से निकाल कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सपना देवी की शादी एक साल पहले हुई थी. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि डोभा वन विभाग ने बनाया है, जो खतरनाक हो गया है. ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से डोभा के चारों तरफ मेड़ बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
