भाकपा की नयी 31 सदस्यीय कमेटी गठित

पुरानी जिला कमेटी भंग

By SUNIL PRASAD | August 18, 2025 10:56 PM

बड़कागांव. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25वां जिला सम्मेलन बड़कागांव प्रखंड के पश्चिमी पंचायत सचिवालय प्रांगण में हुआ. अध्यक्षता कामरेड कृष्ण कुमार मेहता, नेमन यादव एवं अनवर हुसैन ने संयुक्त रूप से की. सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गयी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विचार रखे. जिला कमेटी भंग कर नयी 31 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. इसमें सर्वसम्मति से दूसरी बार जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार व सहायक सचिव अनवर हुसैन को बनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 100 वर्ष पूर्व 1925 में कानपुर में हुई थी. मौके पर केंद्रीय परिषद सदस्य कामरेड बनवारी साहू, नागेंद्र प्रसाद, भुज गौतम, रेशमा परवीन, मेवा लाल प्रसाद, मो करीम मलिक, मथुरा महतो, राम प्रसाद सिंह, चरका महतो, रामकुमार, रामेश्वर साहू, चिंतामणि महतो, सीताराम साहू, मो जसुद्दीन, दशरथ महतो, महेश महतो, योगेश्वर प्रसाद, मुरलीधर दांगी, देव प्रसाद, मो साबिर, मुख्तार अंसारी, शंकर भुइयां, प्रकाश राणा, शमन महतो, राजू भुइयां, रामकृत सिंह, कदम पांडेय, किशोर प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है