नकीम को इलेक्ट्रिक हैंडीकैप ट्राइसाइकिल मिली

प्रशासन व मंच की पहल रंग लायी

By SUNIL PRASAD | August 7, 2025 10:28 PM

हजारीबाग. कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डुकरा पबरा गांव निवासी 32 वर्षीय दिव्यांग नकीम अहमद को वर्षों बाद नयी ट्राइसाइकिल मिली. उसकी पुरानी ट्राइसाइकिल पूरी तरह खराब हो चुकी थी और वह दो साल से नयी ट्राइसाइकिल पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. जहां भी शिविर की सूचना मिलती, वह पहुंच जाता, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगती. 27 जुलाई को नकीम ने अपनी पीड़ा पेलावल विकास मंच को बतायी. मंच ने उससे आधार, फोटो व दिव्यांग प्रमाणपत्र मंगाया. कागजात मिलने के बाद मंच संयोजक एम हक भारती ने संबंधित मंत्रियों व अधिकारियों से ट्विटर और वाट्सऐप के जरिये संपर्क किया. दो अगस्त को हजारीबाग के डीडीसी इश्तियाक अहमद ने जवाब देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया. छह अगस्त को जिला समाज कल्याण कार्यालय ने नकीम को बुलाया. मंच के पदाधिकारियों एम हक भारती, सुधीर ठाकुर, इंजमामुल हक भारती, चंद्रशेखर शर्मा, मो आरिफ व अल्ताफ रजा के साथ नकीम कार्यालय पहुंचा. समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने उसे ट्राइसाइकिल सौंपी. नकीम ने सभी के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है