मोबाइल छिनतई गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
नशे की लत के कारण पढ़ाई छोड़ बने मोबाइल लुटेरे
हजारीबाग. कोर्रा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कनहरी पहाड़ी क्षेत्र से चतरा जिले के गिद्धौर थाना के गांगपुर निवासी अंशु भारती को छीने हुए मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी निवासी अर्पित मेहता को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. अर्पित चोरी के मोबाइल खरीदकर महंगे दाम पर बेचता था और इसके लिए रोमी में दुकान भी चला रहा था. वह अंशु, बंटी उर्फ सुशांत यादव और अमन पंडित से मोबाइल दो से तीन हजार रुपये में खरीदता और ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था. अंशु ने पुलिस को बताया कि वह हजारीबाग पढ़ाई करने आया था, लेकिन नशे की लत के कारण उसने साथियों के साथ मोबाइल छिनतई शुरू कर दी. गिरोह मोटरसाइकिल पर सवार होकर फोन पर बात कर रहे लोगों से मोबाइल छीनता और तुरंत अर्पित को बेच देता था. 22 जून 2025 को गांधी मैदान, मटवारी के पास अंशु और उसके साथी सुमित नायक ने एक युवक से मोबाइल छीना. सुमित मौके पर पकड़ा गया, लेकिन अंशु बाइक लेकर फरार हो गया. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कनहरी में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अन्य चोरी के मोबाइलों के बारे में भी जानकारी दी. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
