विधायक की टीम ने बांटे पौधे

हरियाली बचाने के लिए 1.51 लाख पौधा लगाने का है संकल्प

By SUNIL PRASAD | August 6, 2025 9:58 PM

हजारीबाग. विश्व पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने एवं हरियाली को बचाने के उद्देश्य से 1,51,000 पौधा लगाने का संकल्प लिया गया है. बुधवार को सरकारी बस पड़ाव कर्जन ग्राउंड के पास निःशुल्क पौधा वितरण किया गया. स्थानीय नागरिकों के बीच विधायक की टीम द्वारा आम, अमरूद, सहजन, नीम, पीपल, बरगद के पौधे वितरित किये गये. अभियान की शुरुआत विधायक प्रदीप प्रसाद ने पौधा लगाकर की. उन्होंने बताया कि अब तक हजारों पौधे आमजन के बीच वितरित किये गये हैं. अब जरूरत है प्रत्येक वार्ड, पंचायत और विद्यालय स्तर पर पौधा वितरण और पौधरोपण का. उन्होंने कहा कि यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पहल है, बल्कि भावी पीढ़ियों को हरित और स्वच्छ वातावरण देने का प्रयास भी है.

कराटे प्रशिक्षक शिहान उदय हुए सम्मानित

हजारीबाग. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में विश्व कराटे संघ के कोच व सेशिनकाई कराटे महासंघ के प्रमुख हांसी प्रेमजीत सेन ने मुख्य प्रशिक्षक सह प्रभारी शिहान उदय कुमार को सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें पिछले दिनों आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग के कराटेकारों की शानदार सफलता पर दिया गया. प्रतियोगिता में भारत के अलावा पांच अन्य देश के कुल सात हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे. इस कठिन प्रतियोगिता में हजारीबाग के कराटेकारों ने 15 गोल्ड, 17 सिल्वर तथा 47 ब्रांज मेडल जीते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है