लापता चरवाहा का शव 17 दिन बाद मिला

एक अक्तूबर से लापता भंडारों पंचायत के ग्राम बैरिशाल गांव निवासी रामचंद्र पासवान का शव 17 दिन बाद शुक्रवार को बराकर नदी के किनारे जतघगरा के पास मिला.

By VIKASH NATH | October 17, 2025 7:19 PM

बरही. एक अक्तूबर से लापता भंडारों पंचायत के ग्राम बैरिशाल गांव निवासी रामचंद्र पासवान का शव 17 दिन बाद शुक्रवार को बराकर नदी के किनारे जतघगरा के पास मिला. शव जीर्ण शीर्ण अवस्था में था. शव की पहचान होते ही गांव में कोहराम मच गया. सभी शोकाकुल हो गये. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को बरामद कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पऱ सकलदेव यादव व बिनोद पासवान मौजूद थे. मालूम हो कि मृतक एक अक्तूबर को मवेशियों को लेकर चराने गया था. इस दौरान लापता हो गया था. लोगों का अनुमान था कि वह बराकर नदी की तेज धार में बह गया था. अलग-अलग मारपीट में चार घायल. रेफर बरकट्ठा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. शुक्रवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में ग्राम मेरमगड्डा निवासी सकीला खातून 51 वर्षए, सद्दाम अंसारी 37 वर्ष तथा ग्राम झुरझुरी निवासी मुख्तार अंसारी 42 वर्ष, साबरा खातून 35 वर्ष शामिल है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. टैंकर दुर्घटना में चालक घायल 17 हैज 80- दुर्घटनाग्रस्त टैंकर चौपारण. हल्दिया से मिर्जापुर जा रहा टैंकर (यूपी 17 एटी 1770) का चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और आगे आगे चले रहे ट्रेलर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में टैंकर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. चालक अनिल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर टूट गया है. घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी चौपारण में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए शेख भिखरी अस्पताल हज़ारीबाग रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है