लापता व्यक्ति का शव नदी से बरामद
तीन दिन से लापता था, परिजनों ने सनहा दर्ज कराया था
कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के सुलमी गांव के बीरेंद्र पासवान उर्फ बीरू (40 वर्ष) का शव सोमवार को खुटरा तिलरा सिवाने नदी से बरामद किया गया. वे तीन दिन से लापता थे. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार बीरेंद्र पासवान तीन दिन पहले घर से निकले थे, जिसके बाद से उनका पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने उनकी काफी तलाश की. इसके बाद कटकमसांडी थाना में लापता का सनहा दर्ज कराया. इसी बीच स्थानीय लोगों ने नदी में शव देखे जाने की सूचना दी. जिसके बाद पेलावल ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान बीरेंद्र पासवान के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. थाना में यूडी का मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
