गलत धारणाओं व देरी के कारण जानलेवा बन जाती है स्नेक बाइट
अन्नदा कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम
हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में मंगलवार को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एंड रेस्क्यू ग्रुप ने पर्यावरण संरक्षण, रैबीज जागरूकता एवं स्नेक अवेयरनेस को लेकर कार्यक्रम किया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सांप के काटने से होने वाले खतरों, विषैले एवं गैर-विषैले सांपों की पहचान, स्नेक बाइट की स्थिति में प्राथमिक उपचार, रैबीज की गंभीरता, रैबीज वैक्सीन की अनिवार्यता, रैबीज से बचाव के उपाय तथा पशुओं के व्यवहार से जुड़ी वैज्ञानिक जानकानी देना था. वक्ताओं ने कहा कि गलत धारणाओं और देरी के कारण रैबीज व स्नेक बाइट जैसी घटनाएं जानलेवा साबित होती हैं, जबकि समय पर सही उपचार से जान बचायी जा सकती है. टीम ने वन्यजीव संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने तथा प्रकृति के साथ संतुलित सह-अस्तित्व की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम में भैया अभिमन्यु प्रसाद, अन्नदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी एवं नगरपालिका से वेटरनरी चिकित्सक डॉ दीपक यादव समेत टीम के सदस्य देव प्रताप सिंह, अभिमन्यु राय, सुरंजना घोष, प्रियल सिंह, प्रीतम, आकाश सहित कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
