प्रवासी मजदूरों ने भेजी 68800 रुपये की मदद

सऊदी अरब में कार्यरत विष्णुगढ़ के धनंजय महतो की कुछ दिन पहले हो गयी थी मौत

By SUNIL PRASAD | August 11, 2025 10:44 PM

हजारीबाग. एलएंडटी कंपनी सऊदी अरब में कार्यरत विष्णुगढ़ के बंदखारो निवासी धनंजय महतो की मृत्यु कुछ दिन पहले हो गयी थी. उनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए विदेशों में कार्यरत 80 प्रवासी मजदूरों ने राशि इकट्ठा कर 68800 रुपये सहयोग राशि पीड़ित परिवार के खाते में भेज दी. साउथ अफ्रीका में कार्यरत विष्णुगढ़ के रखवा के प्रवासी मजदूर जागेश्वर कुमार महतो ने बताया कि जब भी झारखंड के किसी जिले के प्रवासी मजदूर की मौत विदेश या देश में होती है, तो उसे सहयोग किया जायेगा. एक दूसरे प्रवासी मजदूर का सहयोग करना हम सभी का दायित्व है. राजू कुमार ने कहा कि घर की माली हालत व झारखंड में रोजगार नहीं रहने के कारण हमलोग विदेशों में आकर काम करने को विवश हैं, ताकि घर-परिवार अच्छा जीवन बसर कर सके. धनंजय कुमार ने कहा कि हम एक रहेंगे, तो हमारी एकता कायम रहेगी. प्रवासी मजदूर जहां भी कार्यरत हों, उन्हें एक-दूसरे को सहयोग करना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है