प्रवासी मजदूर की अहमदाबाद में चाकू कर मार हत्या

सहयोगियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी

By DEEPESH KUMAR | April 14, 2025 10:33 PM

: सहयोगियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी

विष्णुगढ़. प्रखंड के एक प्रवासी मजदूर की रविवार की रात को अहमदाबाद में चाकू मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक मजदूर बैजनाथ ठाकुर (24) पिता थानु ठाकुर प्रखंड की सिरैय पंचायत का रहने वाला था. बैजनाथ ठाकुर घर की खराब माली हालत को देखते हुए कमाने के लिए गुजरात चला गया था, जहां वह अहमदाबाद में वाहन ऑपरेटर का काम कर रहा था. 13 अप्रैल को काम के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. सोने के समय कमरे में रहने वाले अन्य साथियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, फिर मारपीट हुई. इसी बीच उसके एक साथी ने उसपर चाकू से हमला कर दिय, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमला करने वाला आरोपी बिहार का बताया जाता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लाने के लिए अहमदाबाद निकल चुके हैं. यह आशय की जानकारी पूर्व उप प्रमुख सुशील कुमार मंडल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है