छत से गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

एसबेस्टस शीट को ठीक कर रहा था

By SUNIL PRASAD | June 14, 2025 10:52 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव में शनिवार की शाम छत से गिरने से लखन साव (50 वर्ष) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. लखन छत के ऊपर सीढ़ी रूम के एसबेस्टस शीट को ठीक करने गया था. उसी क्रम में पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. परिज उसे इलाज के लिए तत्काल बड़कागांव अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

देवचंदा मोड़ में पिकअप वैन पलटी, चालक घायल

बरही. देवचंदा मोड़ के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गया. वाहन पर साउंड सिस्टम लदा था. दुर्घटना में पिकअप सहित साउंड सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ग्रामीणों की मदद से चालक को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने वैन को बीच सड़क से हटा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है