राणी सती मंदिर में भव्य महाआरती के साथ मार्गशीर्ष महोत्सव संपन्न
शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में मार्गशीर्ष माह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का समापन 13 नवंबर की देर शाम श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ.
हजारीबाग. शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में मार्गशीर्ष माह के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का समापन 13 नवंबर की देर शाम श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ. पूरे मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, और भजनों की गूंज से आध्यात्मिक माहौल था. प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद भव्य महाआरती का शुभारंभ हुआ. जिसमें तेरह सुहागन महिलाएं रितु अग्रवाल, निशा अग्रवाल, डोली खंडेलवाल, पिंकी चौधरी, अनिता लिसाडिया, खुशबू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, विनीता प्रमोद खंडेलवाल, अंशु बूबना, रोशनी अग्रवाल और निक्की नरेड़ी ने एक साथ दादी की आरती उतारा. सामूहिक आरती ने सभी भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. महाआरती के पश्चात सुहागन महिलाओं ने दादी के भजनों पर भक्तिमय नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पूर्व भजन संध्या में दादी के भजनों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार टाटीझरिया. दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत टटगांवा के एक युवक को टाटीझरिया पुलिस ने पकड़कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में हजारीबाग भेज दिया है. थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि टाटीझरिया कांड संख्या 48/25, धारा – 308(4)/351(3) बीएनएस के प्राथमिकी अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अभियुक्त पर अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकी देने एवं रंगदारी मांगने के आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
