चेचक से कई मवेशियों की मौत, ग्रामीणों में दहशत

ग्राम पंचायत भगहर में मवेशियों के बीच चेचक (गोटा) की बीमारी फैलने से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.

By VIKASH NATH | October 17, 2025 7:22 PM

चौपारण. ग्राम पंचायत भगहर में मवेशियों के बीच चेचक (गोटा) की बीमारी फैलने से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. जबकि दर्जनों पशु बीमार पड़े हैं. ग्रामीणों ने बताया बीमारी कि शुरुआत कुछ दिनों पहले हुई है. जिनके मवेशी मरे हैं उनमें इंद्रदेव यादव, मुकेश यादव, मुंद्रिका दांगी, अनिल यादव, दुखी भुइयां सहित कई लोगों के नाम शामिल है. गांव वालों ने बताया मवेशियों के शरीर पर फोड़े-फुंसी निकलने के बाद वे खाना-पीना छोड़ दे रहे हैं. जिससे उनकी हालत गंभीर हो जा रही है. गांव के कई परिवारों का जीविकोपार्जन इन मवेशियों पर निर्भर है. ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से तत्काल भगहर में चिकित्सा शिविर लगाने और टीकाकरण अभियान चलाने की मांग किया है. विश्व एंडोडोंटिक्स दिवस मनाया गया हजारीबाग. हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स विभाग ने विश्व एंडोडोंटिक्स दिवस मनाया. इस अवसर पर रूट कैनाल थेरेपी और प्राकृतिक दांतों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में नारा लेखन, केस का अनुमान लगाओ और रील मेकिंग जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ. श्रीकृष्ण और उप-प्राचार्य डॉ. अंकुर भार्गव ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये. डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की अकादमिक समझ और पेशे के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं. विभाग की प्रमुख डॉ साजिया महरीन के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है