मनीष जायसवाल चौथी बार चुने गये एचडीसीए के अध्यक्ष
हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा
हजारीबाग. हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) की वार्षिक आम सभा नौ जुलाई को हुरहुरू स्थित होटल निमंत्रण पैलेस सभागार में हुई. इसमें नयी कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. सांसद मनीष जायसवाल लगातार चौथी बार एचडीसीए के अध्यक्ष चुने गये. वहीं राजेश तिवारी उर्फ बंटी को दूसरी बार सचिव चुना गया. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के तर्ज पर अब एचडीसीए का कार्यकाल भी तीन साल का होगा. नयी कार्यकारिणी में प्रमोद कुमार, विकास चौधरी, आशीष चौधरी, मनोहर सिंह और करण जायसवाल वाइस प्रेसिडेंट, रंजीत सिंह एवं सिद्धार्थ सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, प्रवीण कुमार असिस्टेंट सेक्रेटरी और अनिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में खिलाड़ियों को आधारभूत संरचना और सुविधा उपलब्ध कराने में बहुत हद तक सफलता पायी है, लेकिन हमें ऐसा माहौल स्थापित करना है कि आने वाले समय में हजारीबाग के क्रिकेटर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखर कर आयें. यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
