तीन दिन से लिंक फेल, हजारीबाग डाकघर में काम ठप
राखी, नियुक्ति पत्र व जरूरी दस्तावेज की डिलीवरी पर असर
हजारीबाग. हजारीबाग मुख्य डाकघर में पिछले तीन दिनों से लिंक फेल रहने के कारण कामकाज पूरी तरह ठप है. राखी भेजने से लेकर नियुक्ति पत्रों की डाक, पंजीकृत पोस्ट और स्पीड पोस्ट तक की बुकिंग नहीं हो पा रही है. डाकघर पहुंच रहे सैकड़ों लोग घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं. गौरतलब है कि हाल ही में डाकघर में नया सॉफ्टवेयर लागू किया गया है, जिसके बाद से लगातार तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं. सर्वर डाउन रहने के कारण न तो मेल बुकिंग हो पा रही है और न ही कोई अन्य सेवा सुचारू रूप से चल रही है. बुधवार को 12 बजे के बाद लिंक लौटा, लेकिन सर्वर की गति धीमी होने से कामकाज बहुत धीरे हो रहा था. वहीं, पांच अगस्त को पूरा दिन लिंक फेल रहा, जिससे कोई काम नहीं हो सका. स्थानीय लोगों ने डाक विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तकनीकी दिक्कत का समाधान किया जाये, ताकि राखी, नियुक्ति पत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेजों की समय पर डिलीवरी हो सके. लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही, तो आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ेगी. इस संबंध में डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा पिछले तीन दिनों से सेंट्रल सर्वर की दिक्कतों की वजह से काम प्रभावित हुआ है. नया सॉफ्टवेयर डाटा ट्रांसफर के दौरान मेल बुकिंग में अड़चन पैदा कर रहा है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
