किसी की इच्छा के बिना जमीन नहीं ली जा सकती : विधायक
जल, जंगल व जमीन को बचाने को लेकर बड़कागांव के हरली पंचायत स्थित बाजारटांड़ में महापंचायत का आयोजन किया गया.
महापंचायत में कंपनी को जमीन नहीं देने का लिया संकल्प 7हैज18में- महापंचायत में विधायक व व अन्य 7हैज19में- उपस्थित ग्रामीण बड़कागांव . जल, जंगल व जमीन को बचाने को लेकर बड़कागांव के हरली पंचायत स्थित बाजारटांड़ में महापंचायत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विकास कुमार महतो उर्फ विनय महतो, त्रिवेणी महतो, मिथिलेश कुमार, गोविंद महतो एवं चुरामन गोप ने संयुक्त रूप से की. संचालन पूर्व मुखिया सह पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो एवं पूर्व मुखिया श्रीकांत निराला ने किया. महापंचायत में कोल कंपनी समेत अन्य कोल कंपनियों को जमीन नहीं देने का निर्णय लिया गया. मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान में वर्णन है कि किसी के इच्छा के विरुद्ध जमीन नहीं लिया जा सकता है. हरियाली जमीन में कोई कल कारखाने नहीं खुल सकते हैं. यह लड़ाई गैर राजनीतिक है. विधानसभा में आवाज उठाने के बाद सरकार को विस्थापन आयोग का गठन करना पड़ा. लेकिन यह आयोग सुस्त है. जब तक यह आयोग सशक्त नहीं होगी तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. राजनीति से ऊपर उठकर यह लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लूट खसोट में जुड़ी है. राज्य में कांग्रेस गठबंधन की सरकार हैं. विस्थापितों एवं जमीन को बचाने के लिए आंदोलन के साथ-साथ कागज कलम से भी लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की लड़ाई से ही आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की दलाली करने वालों की हालत आज बद से बदतर हो गयी है. पूर्व विधायक गौतम सागर राणा ने कहा कि भारत सरकार कानून बनाकर भी कानून को नहीं मान रही है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि कोल कंपनियां बड़कागांव की जनता को ठगने का काम कर रही है. जाति आवासीय बनाने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि अजय साहू ने कहा कि कंपनी आने से गोतिया और नाता बिखर जायेगा. इसे जरूर बचाये. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया कविता देवी, पंसस उर्मिला कुमारी, संदीप कुशवाह, पैरु प्रताप राम, पचू राणा, कुंज बिहारी साव, टुकेश्वर प्रसाद, मुकुटधारी महतो, खेमलाल महतो, अनिल मिश्रा, राजकुमार, शीलम झा, पुष्कर महतो, शिवलाल महतो, मो आदिल, निकिता जैन, सविता रथ, दीप्ति मिंज, सिराज दत्त, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, डॉ मिथिलेश दांगी, शशि कुमार सिंह, रामकुमार राम, दीपक कुमार, लखींद्र ठाकुर, अमित कुमार साहू, खुशबू कुमारी सहित अन्य शामिल थे. महापंचायत में इन गांव से लोग पहुंचे- महापंचायत में हरली, बादम, गोंदलपुरा, जोराकाठ, गाली, बलोदर, चपरी, बसकटवा के किसान, रैयत व ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
