कुड़मी महाअधिकार रैली दो नवंबर को

प्रखंडों में चलाया जा रहा है जनसंपर्क अभियान

By SUNIL PRASAD | October 26, 2025 9:52 PM

हजारीबाग. हजारीबाग में दो नवंबर को होनेवाली कुड़मी महाअधिकार रैली को लेकर प्रखंडों में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रैली हजारीबाग के संत कोलंबा मैदान में होगी. समाज के संजय महतो ने बताया कि यह अधिकार रैली ऐतिहासिक होगी. जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों व गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. श्री महतो ने बताया कि इस रैली में 50 हजार से अधिक समाज के लोग जुटेंगे. बड़कागांव, चुरचू, टाटीझरिया, मांडू, विष्गणुढ़ में भी जनसंपर्क चल रहा है. इसके लिए कई कमेटी बनायी गयी है. मौके पर कपिलदेव महतो, सुरेंद्र महतो, लालचंद महतो, विनोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

कांग्रेस ने चलाया वोट छोड़ गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान

विष्णुगढ़. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाये गये वोट छोड़ गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में विष्णुगढ़ प्रखंड से करीब 2500 लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान का समर्थन किया. प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी ने कहा कि वोट चोरी कर जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. यह अभियान जनता की अधिकारों की रक्षा का प्रतीक है. पूर्व विधायक जेपी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत हो रही है और आगे इसका असर दिखेगा. पंचायत और बूथ स्तर तक कमेटी का गठन कर कांग्रेस को और मजबूत बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है