खेलो झारखंड का आगाज

बिरसा मुंडा और जतरा भगत हाउस का रहा दबदबा

By SUNIL PRASAD | August 2, 2025 10:05 PM

कटकमसांडी. प्लस टू उवि कटकमसांडी में विद्यालय स्तरीय इंटर हाउस खेलो झारखंड 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ. यह प्रतियोगिता पांच अगस्त तक होगी. पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. इसमें बालक वर्ग में बिरसा मुंडा हाउस एवं बालिका वर्ग में जतरा भगत हाउस का प्रदर्शन शानदार रहा. विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने बताया कि इस वर्ष अंडर-14, 17 और 19 के बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और वुशू खेलों का आयोजन किया जा रहा है. एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर की दौड़, 110 एवं 400 मीटर की बाधा दौड़, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मैनेजर नाथ पांडेय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

कोनहराकला में फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोनहराकला में एफसीबी क्लब कोनहरा कला के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उदघाटन मुखिया अब्बास अंसारी ने किया. उदघाटन मैच होप क्लब कोडरमा बनाम क़यामत क्लब पिपराडीह चंदवारा के बीच खेला गया. जिसमें पिपराडीह चंदवारा की टीम ने कोडरमा की टीम को 1-0 से पराजित किया. मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. मौके पर वार्ड सदस्य जहीर अंसारी, जीवन यादव, रहमत अंसारी, असरफ अंसारी, राम अवतार यादव, सिकंदर अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है