लिटिल चैंप में कटकमसांडी और बरही की टीम फाइनल में
कर्जन ग्राउंड में लिटिल चैंप एवं 64वीं सुब्रतो कब फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
हजारीबाग. जिला स्तरीय लिटिल चैंप एवं 64वां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार से कर्जन ग्राउंड में शुरू हुआ. उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा ने किया. मौके पर डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (प्रभारी) प्रवीण रंजन, डीएसइ आकाश कुमार, एडीपीओ कौशल किशोर, विद्यार्थी खिलाड़ी, शिक्षक एवं खेल प्रेमी मौजूद थे. प्रवीन रंजन ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. जिला स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में चयनित अंडर-12 बालक-बालिका, अंडर-15 बालक एवं अंडर-17 बालक- बालिका विजेता टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. पहले दिन लिटिल चैंप में बालक वर्ग का उद्घाटन मैच कटकमसांडी प्रखंड बनाम सदर प्रखंड के बीच खेला गया. इसमें कटकमसांडी एवं बरही प्रखंड की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया. इचाक प्रखंड तीसरे नंबर पर रहा.
खेल का परिणाम :
कटकमसांडी प्रखंड ने डाडी प्रखंड को 2-1 से हराया. वहीं, दारू प्रखंड ने केरेडारी प्रखंड को 2-1 से, चुरचू प्रखंड ने पदमा प्रखंड को 1-0 से, सदर प्रखंड ने कटकमदाग प्रखंड को 2-0 से, चलकुशा प्रखंड ने टाटीझरिया प्रखंड को 3-0 से एवं चौपारण प्रखंड ने बरकट्ठा प्रखंड को 1-0 से पराजित किया. बरही प्रखंड एवं बड़कागांव प्रखंड में बरही को वाक्ओवर देकर विजेता घोषित किया गया. पहली बार लिटिल चैंप में सरकारी स्कूल के कक्षा तीन से पांच में अध्ययनरत 12 वर्षीय विद्यार्थियों का चयन फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षक एवं झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मी लगे थे. देर शाम विजेता एवं उपविजेता टीमों को शिक्षा अधिकारियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
